मध्यप्रदेश, संक्रमित- 572: इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को विशेष विमान से 1142 सैम्पल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए। इसी विमान से एजिथ्रोमाइसिन की 10 लाख गोलियां बुलवाई गई हैं। यह दवा कोरोना संक्रमितों को खांसी में राहत देती है। रविवार को राज्य में संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए। इनमें से इंदौर में 25, भोपाल में 8, इटारसी में 5 और सतना में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या 311 और भोपाल में 139 हो गई है।
मध्यप्रदेश, संक्रमित