देश में कोरोना संक्रमण के आज 64 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से उत्तरप्रदेश में 30, पश्चिम बंगाल में 18, राजस्थान में 11, महाराष्ट्र में 4 और असम में 1 मरीज मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार 288 हो गई है। रविवार को 759 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीन दिन बाद यह आंकड़ा 800 से नीचे आया। इससे पहले 9 अप्रैल को 813, 10 अप्रैल को 871 और 11 अप्रैल को 854 संक्रमित पाए गए थे। कल नगालैंड में पहला कोरोना संक्रमित मिला। इसके साथ ही देश के 26 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश इस बीमारी की जद में आ गए। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में 9 हजार 152 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 987 का इलाज चल रहा है। 856 ठीक हुए हैं और 308 की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के आज 64 नए मामले